कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी।

’ The Camera 1999 प्रोडक्शन हाउस ने तैयार की है राष्ट्रीय लोक अदालत पर विशेष डॉक्यूमेंट्री
’ लोक अदालत के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने हेतु बनाई गई है डॉक्यूमेंट्री।
’ समस्त न्यायिक अधिकारियों को दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री
आज दिनांक 14.05.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-10.05.2025 के सफल होने के उपलक्ष्य में श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की अध्यक्षता मीटिंग हॉल में जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक आहूत की गयी, इस बैठक में श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल होने पर बधाई दी गयी एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में और अधिक वादों के निस्तारण किये जाने के दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त के अतिरिक्त The Camera 1999 प्रोडक्शन हाउस के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित डॉक्यूमेंट्री को भी प्रदर्शित किया गया, प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक नितेश मिश्रा ने बताया कि उनका उद्देश्य लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार के साथ समाज के सकारात्मक पहलुओं को संकलित कर व्यापक रूप से जनमानस तक पहुंचाना है, इस दौरान डॉक्यूमेंट्री में विशेष सहयोग देने वाले राहुल त्रिपाठी भी मौजूद रहे। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लोक अदालत का महत्व, लोक अदालत में वादों के निस्तारण की न्यायिक प्रक्रिया एवं विभिन्न विषयों पर सकारात्मक पहलू दिखाए गए है, जो जनमानस में न्यायपालिका के प्रति आमजनमानस का विश्वास मजबूत करेगी और आगामी लोग लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने वादों का निपटान कराने हेतु आगे आयेंगे
राष्ट्रीय लोक अदालत पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री वीडियो को मीटिंग हॉल मे लगे स्क्रीन पर प्रसारित किया गया जिसको सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा देखा गया एवं डाक्यूमेन्ट्री वीडियो की सराहना की गयी साथ ही समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को अधिक से अधिक प्रसारित करने एवं लोक अदालत के महत्व को जनता तक पहुंचाने की अपेक्षा भी की गई।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव,श्री नीतीश कुमार राय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री राकेश कुमार सिंह विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट, श्री प्रण विजय सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री अमित सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री असद अहमद हाशमी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री सुभाष चन्द्र तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री राजीव कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अंजनी कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं श्रीमती सुधा सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समेत सिविल जज सी0डि0 एवं जू0डि0 संवर्ग के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह )
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी
प्रेषित- सूचना अधिकारी, बाराबंकी को इस आशय के साथ प्रेषित कि आप अपने स्तर से जनपद बाराबंकी के दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करावें तथा अपनी आख्या के साथ अधोहस्ताक्षरी को विवरण प्रस्तुत करें।