कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश

Office of the Chief Electoral Officer, Uttar Pradesh
 
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश

दिनांक:  दिसम्बर, 2025 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों की 403 विधानसभा क्षेत्रों में 1200 मतदाताओं के मानक के आधार पर मतदेय स्थलों के सम्भाजन (Rationalisation) संबंधी प्रस्ताव को दिनांक 23 दिसम्बर, 2025 को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में मतदेय स्थलों के सम्भाजन की प्रक्रिया दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 से प्रारम्भ की गई थी। इस क्रम में 75 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों को संकलित कर दिनांक 24 नवम्बर, 2025 को भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया था।

उन्होंने यह भी बताया कि सम्भाजन से पूर्व प्रदेश में मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1,62,486 थी, जो सम्भाजन के पश्चात बढ़कर 1,77,516 हो गई है। इस प्रकार मतदेय स्थलों की संख्या में कुल 15,030 की वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2024 में मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के मानक के आधार पर किया गया था।

मतदेय स्थलों की संख्या में हुई वृद्धि के दृष्टिगत नवसृजित 15,030 मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) की तैनाती की जाएगी, ताकि निर्वाचन से संबंधित कार्यों का सुचारु एवं प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जा सके। अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन नवीन मतदेय स्थलों पर दिनांक 06 जनवरी, 2026 को किया जाएगा।

Tags