राहत कार्य से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में रहें:-मंगला प्रसाद सिंह
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जिन लोगों पास भोजन पकाने की व्यवस्था नहीं बची है उन्हें पका भोजन उपलब्ध कराया गया। राजस्व विभाग के साथ ही स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग की टीमें भी सक्रिय नजर आयीं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए सम्बंधित ग्रामों के सचिव व लेखपाल सहित राहत कार्य से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में रहें।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को उन्होंने निर्देश दिए कि बीमार लोगों को तत्काल दवा उपलब्ध करायी। पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि पशुओं के लिए भूसे चारे आदि का पर्याप्त प्रबंध रखा जाये तथा पशु के बीमार होने पर तत्काल इलाज किया जाये। गाँव के लोग प्रशासनिक व्यवस्थाओं से काफ़ी खुश दिखे। जिलाधिकारी ने कहा कि कल से जल के स्तर में कमी आएगी।यह स्तर अभी स्थिर है। विधायक ने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावितों की पूरी सहायता कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ में लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम राकेश सिंह, तहसीलदार बिलग्राम अमित कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी
उपस्थित रहे।