क्लैट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, गोयल कैंपस के ओजस और अदिति ने रचा कीर्तिमान

Ojas and Aditi from Goyal Campus set a new record with their outstanding performance in the CLAT exam.
 
क्लैट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, गोयल कैंपस के ओजस और अदिति ने रचा कीर्तिमान

लखनऊ। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का परिणाम मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को घोषित किया गया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया।

विद्यालय के कक्षा 12 (मानविकी वर्ग) के छात्र ओजस दीक्षित ने ऑल इंडिया रैंक 23 प्राप्त कर लखनऊ में प्रथम तथा उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की। वहीं छात्रा अदिति सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 157 एवं गर्ल्स रैंक 58 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दिया।

iuoi

इसके अतिरिक्त देश के प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU Delhi) की प्रवेश परीक्षा में भी दोनों छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओजस दीक्षित ने 59वीं रैंक तथा अदिति सिंह ने 306वीं रैंक प्राप्त की।

piojpjio

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक ने दोनों विद्यार्थियों को उनकी इस उत्कृष्ट सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हजारों अभ्यर्थियों के बीच गोयल कैंपस के ओजस और अदिति की यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत भी सिद्ध होगी।

Tags