T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान की टीम घोषित, जतिंदर सिंह बने कप्तान
जतिंदर सिंह का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था, लेकिन वे कम उम्र में ही ओमान में बस गए थे। उन्होंने वहां अंडर-19 क्रिकेट खेला और वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। ओमान की टीम में वह सबसे अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं और टी20 प्रारूप में ओमान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
आमिर कलीम को टीम से बाहर किया गया
ओमान क्रिकेट चयनकर्ताओं ने जहां कप्तानी के लिए एक बार फिर जतिंदर सिंह पर भरोसा जताया है, वहीं 43 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर आमिर कलीम को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला को उपकप्तान बनाया गया है।
ओमान ने एशिया कप टीम की तुलना में वर्ल्ड कप के लिए कुल पांच बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर वसीम अली, करण सोनावाले, जय ओडेड्रा और तेज गेंदबाज शफीक जान व जितेन रामानंदी को टीम में जगह दी गई है।
क्वालिफायर खेलने वाले खिलाड़ियों को मिला मौका
रामानंदी, जय ओडेड्रा और वसीम अली T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में ओमान की ओर से खेल चुके हैं, जबकि शफीक जान ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में ओमान के लिए डेब्यू किया था।
गौरतलब है कि आमिर कलीम ने एशिया कप में ओमान के लिए दो अर्धशतक लगाए थे और वह वर्ल्ड कप क्वालिफायर में भी टीम का हिस्सा रहे थे, इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह नहीं मिली।
ग्रुप बी में ओमान, 9 फरवरी को पहला मुकाबला
ओमान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप बी में शामिल है, जिसमें सह-मेजबान टीम, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और आयरलैंड मौजूद हैं। ओमान अपना पहला मुकाबला 9 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान की टीम
जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (उपकप्तान), मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्ज़ा, वसीम अली, करण सोनावाले, फैसल शाह, नदीम खान, सुफ़यान महमूद, जय ओडेड्रा, शफीक जान, आशीष ओडेड्रा, जितेन रामानंदी,
हसनैन अली शाह
