ओमेक्स ने एनुअल डे और लीडरशिप समिट 2025 का किया आयोजन

‘एक साथ, एक सपना’ थीम के साथ भविष्य की रणनीति पर हुआ मंथन

लखनऊ जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों को विकास के केंद्र में रखने के संकेत

 
‘एक साथ, एक सपना’ थीम के साथ भविष्य की रणनीति पर हुआ मंथन लखनऊ जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों को विकास के केंद्र में रखने के संकेत
लखनऊ, 22 दिसंबर 2025।  देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स द्वारा आयोजित एनुअल डे और लीडरशिप समिट 2025 में ओमेक्स लखनऊ की सशक्त और प्रभावशाली भागीदारी देखने को मिली। दो दिवसीय इस आयोजन में “टुगेदर फॉर टुमॉरो – एक साथ, एक सपना” थीम के अंतर्गत कंपनी के भविष्य के रोडमैप, तकनीक आधारित विकास और टियर-2 व टियर-3 शहरों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर ओमेक्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहतास गोयल, प्रबंध निदेशक श्री मोहित गोयल, कार्यकारी निदेशक श्री जतिन गोयल तथा बिजनेस हेड श्री अंजनी कुमार पाण्डेय सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।समिट के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग, उपभोक्ताओं के बदलते व्यवहार और उभरते शहरों में रियल एस्टेट की संभावनाओं पर गंभीर मंथन हुआ। खास तौर पर लखनऊ जैसे तेजी से विकसित होते शहरों को भविष्य के विकास का प्रमुख केंद्र बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि आने वाले वर्षों में देश की विकास यात्रा में टियर-2 शहर निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

नेतृत्व की राय

ओमेक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मोहित गोयल ने कहा,“एनुअल डे और लीडरशिप समिट हमारे लिए सिर्फ समीक्षा का मंच नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का अवसर है। ‘एक साथ, एक सपना’ हमारी उस सोच को दर्शाता है, जिसके माध्यम से हम लखनऊ जैसे शहरों में टिकाऊ, ग्राहक-केंद्रित और तकनीक आधारित विकास को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

कार्यकारी निदेशक श्री जतिन गोयल ने कहा,आज रियल एस्टेट सेक्टर में हो रहे बदलावों का नेतृत्व टियर-2 शहर कर रहे हैं। लखनऊ जैसे शहरों में बढ़ती मांग और भरोसा यह दर्शाता है कि भविष्य यहीं आकार ले रहा है। ओमेक्स की प्राथमिकता ऐसे शहरों में दीर्घकालिक मूल्य जोड़ने वाले प्रोजेक्ट्स विकसित करना है।

बिजनेस हेड श्री अंजनी कुमार पाण्डेय ने कहा,यह आयोजन लखनऊ के लिए विशेष महत्व रखता है। ओमेक्स जिस तरह लखनऊ को अपनी विकास रणनीति का अहम हिस्सा बना रहा है, वह आने वाले समय में यहां के नागरिकों के जीवन स्तर को नई दिशा देगा। ‘एक साथ, एक सपना’ केवल एक थीम नहीं, बल्कि उभरते शहरों के साथ मिलकर आगे बढ़ने का संकल्प है।”एनुअल डे और लीडरशिप समिट 2025 के माध्यम से ओमेक्स ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि भविष्य का विकास उभरते शहरों से होकर गुजरेगा, जिसमें लखनऊ जैसी तेजी से विकसित होती शहरी अर्थव्यवस्थाएं केंद्रीय भूमिका निभाएंगी।

Tags