बड़े मंगल पर रॉयल कैफे ग्रुप ने भक्ति और सेवा से परिपूर्ण भंडारे का आयोजन किया

On Bada Mangal, Royal Cafe Group organized a Bhandara full of devotion and service
 
On Bada Mangal, Royal Cafe Group organized a Bhandara full of devotion and service
लखनऊ। जेठ मास के अंतिम बड़े मंगलवार को राजधानी लखनऊ में रॉयल कैफे ग्रुप द्वारा सहारागंज परिसर के बाहर आयोजित विशाल भंडारे ने भक्ति, सेवा और पारंपरिक मूल्यों की मिसाल कायम की। यह आयोजन पिछले 11 वर्षों से लगातार किया जा रहा है, और इस बार भी हज़ारों श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे की शुरुआत दोपहर 12 बजे से हुई और शाम तक चली। मुख्य अतिथि डीसीपी मध्य, श्री आशीष श्रीवास्तव ने स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

रॉयल कैफे ग्रुप के अध्यक्ष श्री मुरलीधर आहूजा और प्रबंध निदेशक श्री संदीप आहूजा ने जानकारी दी कि "इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भीषण गर्मी में राहगीरों और श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करना भी है।"

भक्तों को ठंडा शरबत, देसी घी से बना वेज पुलाव, छोले और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने न केवल स्वाद से, बल्कि भावनात्मक रूप से भी सराहा।

इस पावन अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि और समाजसेवी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:

  • लखन आहूजा

  • नवाब साहब

  • श्याम कृष्णानी

  • समाजसेवी अब्दुल वहीद

  • महेश दीक्षित

  • भाजपा नेत्री अनीता अग्रवाल

  • व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता

  • सुशील दूबे, राम जी, अजय वर्मा, राजेश मखीजा

  • कुदरत उल्ला खान, मुर्तुजा अली, सैय्यद गुलाम हुसैन, परवेज अख्तर

Tags