24 जुलाई को रामलीला ग्राउण्ड ऐशबाग में प्रातः 10 बजे से सपादलक्ष रूदाभिषेक प्रारम्भ होगा
Sapadalaksh Rudabhishek will start from 10 am on 24th July at Ramlila Ground, Aishbagh.
Tue, 15 Jul 2025
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय).शिव सेवा परिवार के द्वारा एक प्रेस वार्ता कर आयोजक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव की अहैतुकी कृपा से श्रावण मास की अमावस्या, 24 जुलाई दिन गुरूवार रामलीला ग्राउण्ड ऐशबाग लखनऊ में प्रातः 10 बजे से सपादलक्ष रूदाभिषेक प्रारम्भ होगा। इस वर्ष 17वाॅ सपादलक्ष रूद्राभिषेक होगा इसमें 27 चौकियों पर शिव परिवार के साथ 55 सौ रूद्र विराजमान कर शिव भक्त पूजा करेंगे। भगवान के अभिषेक के लिए ऋषिकेश से 540 लीटर गंगाजल लाया गया है, जिससे अभिषेक होगा। तैयारियां लगभग 1माह से चल रहीं जिसमें शिव परिवार बनाने के लिए मिट्टी गंगाजल, दूध आदि पूजन सामग्री की व्यवस्था की जाती है। यजामनों के द्वारा अपनी अपनी चौकी पहले से आरक्षित करा लेतें है एक चौकी पर एक परिवार पूजा करता है।
आयोजक हरीशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सावन माह में एक बार एक साथ 27 चौकियों पर पूजा होती है तीन प्रमुख आचार्य होते है और उनके साथ 8 आचार्य मंच पर एवं 27 आचार्य चौकियों पर यजमानों को विधि विधान से पूजा कराते है।
मुख्य आचार्य शिवशंकर पाण्डेय ने बताया कि वैसे तो सावन में हर दिन रूद्राभिषेक किया जा सकता है परन्तु कुछ तिथियों को बेहद शुभ माना गया है इनमें कृष्णपक्ष की प्रतिपदा, पंचमी,अष्टमी, अमावस्या व शुक्लपक्ष की द्वितीया षष्ठी एवं प्रदोष शामिल है। अमावस्या को भगवान शंकर गौरी जी के साथ भ्रमण करते है जिसका परिणाम अति शुभ होता है इस दिन रूद्राभिषेक करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इसीलिए इस वर्ष अमावस्या को रूद्राभिषेक कराया जा रहा है।
