29 अक्टूबर को आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी लोहिया अस्पताल में मरीजों को फल वितरण करेंगे
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश चेयरमैन संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया "मेरा भारत मेरी दीवाली" कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी तथा कई विद्यालयों के युवा छात्र-छात्राएं स्वच्छता हेतु श्रमदान करेंगे तथा छात्र छात्रों द्वारा स्वच्छता मार्च निकालकर हजरतगंज चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मियों का अभिवादन कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनको फूलों की माला पहनाएंगे
इसके अतिरिक्त मंगलवार को लोहिया अस्पताल में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मरीजो को फल वितरण किया जाएगाव्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया "मेरा भारत- मेरी दिवाली अभियान" का उद्देश्य स्वच्छता के साथ दीवाली मनाना तथा देश की एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करना है तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता एवं सामुदायिक भावना का जश्न मनाया जाएगा उन्होंने बताया इस अवसर पर युवा एवं खेल मंत्रालय विभाग के निदेशक एवं अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहेंगे।