दीपावली के शुभ अवसर पर जी.एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रंगोली, मिठास और परंपरा से सजी सांस्कृतिक संध्या
On the auspicious occasion of Diwali, GS Social and Welfare Society organised a cultural evening filled with rangoli, sweetness and tradition.
Mon, 20 Oct 2025

लखनऊ। आज दीपावली के पावन आगमन पर जी.एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी, लखनऊ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें ब्यूटी केयर असिस्टेंट के सभी प्रशिक्षुओं ने सहभागिता की।
छात्राओं ने मिलकर पारंपरिक दीपावली रंगोली का निर्माण किया, एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं, साथ ही मिष्ठान्न वितरण एवं जलपान का आनंद लिया। यह आयोजन न केवल उत्सव का प्रतीक बना, बल्कि हमारी सनातन परंपराओं को साथ मिलकर मनाने और सहेजने का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी रहा।
कार्यक्रम की विशेष झलकियाँ:
रंगोली निर्माण में छात्रों की रचनात्मकता और टीमवर्क की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली।
आपसी सौहार्द के साथ मिठाइयों और जलपान का आयोजन हुआ, जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
जी.एस सोशल ग्रुप की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई:
श्रीमती शुभा श्रीवास्तव,
श्रीमती प्रतिभा तिवारी,
श्रीमती मधु गुप्ता,
एवं श्री संतोष श्रीवास्तव (भैया)
विशेष सम्मान और मिठाई भेंट:
श्रीमती प्रतिभा तिवारी द्वारा प्रधानाचार्य श्रीमती कल्पना सिंह को मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्रीमती शुभा श्रीवास्तव ने वैष्णवी शर्मा को मिठाई भेंट की और शुभकामनाएं दीं।
श्रीमती मधु गुप्ता ने शिवानी वर्मा को दीपावली की शुभकामनाओं सहित मिष्ठान्न भेंट किया।
इस आयोजन की भव्यता के लिए सभी ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षकों, और प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान का ह्रदय से धन्यवाद प्रेषित किया गया।
