Powered by myUpchar

नवरात्रि की अष्टमी को सीएम ने की शक्ति आराधना, गौ सेवा कर बच्चों को बांटी चॉकलेट

On the eighth day of Navratri, CM did Shakti Aradhana, did cow service and distributed chocolates to children
 
Gsw
बलरामपुर। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में शक्ति आराधना की। इस दौरान उन्होंने मां पाटेश्वरी से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए कामना किया। सीएम के दौरे को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Poo

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे थे। अपने दौर के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में शक्ति आराधना कर प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए कामना की। 

Ppki
मंदिर परिसर में सीएम योगी ने की गोसेवा कर गायों को गुड़ खिलाया। सीएम योगी आदित्यनाथ जब भी शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर आते तो वहां की गौशाला में गौसेवा अवश्य करते है।
देवीपाटन मंदिर में भ्रमण के दौरान मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की। भ्रमण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया व सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में महंत मिथिलेश नाथ योगी से जानकारी ली।
Elek
सीएम योगी की देवीपाटन मंदिर में नवरात्र के पावन अवसर पर आए श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहा। श्रद्धालुओं ने सीएम को देखते ही जय श्री राम और जय भवानी के नारे लगाने लगे जिससे पूरा मंदिर गूंज उठा।
Sjejj
सीएम ने मंदिर परिसर में मौजूद बच्चों भेंट की। उन्होंने बच्चों को टॉफियां और चॉकलेट बांटकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।

Tags