Powered by myUpchar
विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर बस्तौली गांव में बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर, माल्यार्पण किया
MLA O.P. Srivastava lit a lamp and garlanded the statue of Baba Saheb in Bastauli village on the eve of Baba Saheb's birth anniversary
Sun, 13 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती के पूर्व दिवस पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने मैथलीशरण गुप्त वार्ड में बी-ब्लॉक बस्तौली गाँव पहुंचकर यहाँ स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल की सफाई की।
इसके बाद उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपक प्रज्वलित कर बाबा साहब को नमन किया। कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय जनता को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा समाज निर्माण में किए गए महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष रीना चौरसिया, मंडल महामंत्री संदीप पाठक, पार्षद अशोक उपाध्याय, पार्षद भूपेंद्र शर्मा, विजय सिंह, शशिकांत तिवारी, शशांक शेखर गोल्डी, अर्जुन कुमार, जितेंद्र वाल्मीकि, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा समेत वरिष्ठजन, महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।