Powered by myUpchar
नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर चौक आनंदी माता मंदिर प्रांगण में 29 मार्च को शाम 6 बजे से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा: विनोद महेश्वरी
On the eve of Nav Samvatsar, a grand program will be organized in the Chowk Anandi Mata Mandir premises on March 29 from 6 pm: Vinod Maheshwari
Wed, 26 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर चौक आनंदी माता मंदिर प्रांगण में 29 मार्च को शाम 6 बजे से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा हिन्दी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चौक आनंदी माता मंदिर प्रांगण में 29/03/25 शाम 6 बजे से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में 5001 दीप प्रज्वलन किया जाएगा, जो कि एक अद्वितीय और आकर्षक दृश्य होगा।
इस कार्यक्रम मे भजन संध्या नवदुर्गा की झांकी और 5001 दीपक एक साथ जलाए जाएंगे यह रोशनी भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रोशनी करेगी इसके अलावा पूरा चौक चौराहा भी सजाया जाएगा यह कार्यक्रम हिन्दी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के द्वारा लोगों को प्रेरित किया जाएगा की हर व्यक्ति भारतीय नव वर्ष धूमधाम सेआयोजित करेगा घर घर दीपक जलाये अपने अपने बाजारों को रोशनी से सजाया जायगा ये जानकारी समाजसेवी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने दी।
चौक आनंदी माता मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में *उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक विधयक नीरज बोरा पार्षद अनुराग मिश्रा आनंदी वाटर पार्क के पंकज अग्रवाल आदि चौक सर्राफा एसोसिएशन चौक व्यापार मंडल युवा मंडल चौक
होलिकोत्सव समिति चौक श्री पब्लिक रामलीला कमेटी शिशु बाल रामलीला बाथम वैश्य सभा लखनऊ लखनऊ चिकन एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन आनंदी परिवार एंड समाज के हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे और हिन्दी नव वर्ष की पूर्व संध्या का आनंद लेंगे। यह कार्यक्रम एक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का कार्यक्रम होगा, जो कि लोगों को एक साथ लाने और उन्हें एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा।
चौक आनंदी माता मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में *उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक विधयक नीरज बोरा पार्षद अनुराग मिश्रा आनंदी वाटर पार्क के पंकज अग्रवाल आदि चौक सर्राफा एसोसिएशन चौक व्यापार मंडल युवा मंडल चौक
होलिकोत्सव समिति चौक श्री पब्लिक रामलीला कमेटी शिशु बाल रामलीला बाथम वैश्य सभा लखनऊ लखनऊ चिकन एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन आनंदी परिवार एंड समाज के हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे और हिन्दी नव वर्ष की पूर्व संध्या का आनंद लेंगे। यह कार्यक्रम एक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का कार्यक्रम होगा, जो कि लोगों को एक साथ लाने और उन्हें एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा।