28 की शाम शहीद भगत सिंह के नाम, मंडी हाउस दिल्ली में हुआ शानदार कार्यक्रम
(पूर्व न्यायाधीश) श्री ओम प्रकाश सपरा जी और श्री अरुण धवन जी श्री रोहित पांडे(सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की पूर्व सचिव)शांटि जी ने कहा जॉली जी को सलाम करना चाहिए कि वह ऐसे कार्यक्रम सार्वजनिक जगहों पर जनता को जागरूक करते रहते हैं सरकारों को करने चाहिए! पांडे जी भी अपने दलबल के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए और खोसला जी ने निवेदन किया कि सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका लगा दे जिसमें भारत के सभी राज्यों में गरम दल क्रांतिकारी वीरों की गाथाओं को पाठ्यक्रम में रखना अनिवार्य हो!
कमरुल हसन साहब ने भी कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि मैं कोशिश करूंगा हर कार्यक्रम में उपस्थित रहूं! हितेश शर्मा द्वारा भगत सिंह जी पर सोलो एक्ट सभी ने उसकी सरहन की !अकबर खान द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया सभी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया भीम ब्रिगेड ट्रस्ट, डॉलीवुड फिल्म संगठन, शिरोमणि अकाली दल ग्लोबल, सुखमनी सेवा ट्रस्ट, दिल्ली पुलिस महासंघ,मशहूर संगीतकारों में सुरेंद्र पुष्करणा, सुनील सक्सेना राजकुमार भाला ,आदर्श चेनपुरिया ,डॉक्टर साक्षात बशीन,
विश्व के पहले सरदार जादूगर जितेंद्र सिंह बब्बर ,मशहूर संगीत करा समर खान,राजीव जोली खोसला, संजय शर्मा ,हितेश शर्मा, कलीराम तोमर, अरुण कुमार शर्मा, परमजीत कौर, राजू रहेजा , प्रेम सिंह, , त्रिवेणी जादौन ,सुरेंद्र पाल सिंह ,सोनिया जी, मनप्रीत कौर , दक्ष गोयल, महेश कुमार शर्मा ,अरुण सिंह, हुकम सिंह, पवन सिंह ,अर्चना शर्मा ,पुलिस मित्र ऑर्गेनाइजेशन से डॉ मनीष जी व सैकड़ो देश भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की संजय शर्मा जी ने आए हुए सभी भक्तों का स्वागत किया और सभी को जलपान करवाया।