Powered by myUpchar
शहीद दिवस के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय व् रक्तदान शिविर "रक्तदान महोत्सव" के प्रथम दिवस नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए

रक्तदान महोत्सव में हर्षित गुप्ता ने 110वीं बार,दीपक मल्होत्रा ने 86वी बार, आकाश बजरंगी ने 57वी बार,पूर्व विसवा विधायक महेंद्र सिंह यादव ने 50 वीं बार, पारस मित्तल, निधि अग्रवाल, संजीव गुप्ता, सपना अग्रवाल, अलका वर्मा, नीलम गुप्ता, अमित वर्मा, अंजलि महावर, अतुल महावर, रुद्र सराफ, प्रांजल बमरारा आदि ने प्रथम बार रक्तदान कर जनहित में विभिन्न अस्पतालों
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ, राम मनोहर लोहिया लखनऊ, हरदोई जिला चिकित्सालय, सीतापुर जिला चिकित्सालय बीसीएम अस्पताल खैराबाद,अनीता चैरिटेबल ब्लड बैंक सीतापुर के रक्त कोसों को समर्पित किया। रक्तदान महोत्सव में रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को 27 भी बटालियन की सेना नायक श्रीमती बबीता साहू , जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ हरनाम सिंह,सैक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल सीतापुर के प्रधानाचार्य ग्लेडियस डी अलमेडा, पतंजलि योग पीठ के जिला प्रमुख नीरज वर्मा, डॉ प्रवीण गुप्ता, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय बंसल, राजेंद्र राजस्थानी,समाजसेवी मुकेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल आदि में प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान किया। रक्तदान महोत्सव के दूसरे दिवस 7 अप्रैल रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 4:30 तक संजय गांधी पीजीआई लखनऊ, बलरामपुर अस्पताल लखनऊ,जिला चिकित्सालय सीतापुर सहित विभिन्न रक्त कोषों की टीम रक्त संग्रह करेगी इस अवसर पर ओसा के अध्यक्ष पीयूष श्रीवास्तव, राउंड टेबल संस्था के जिला अध्यक्ष श्री पुनीत अग्रवाल ने सीतापुर के नागरिकों से संयुक्त अपील की कि रविवार का दिन छुट्टी का दिन है अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करके जनकल्याण में अपना योगदान अवश्य करें।