बाल निकुंज में " सावन के प्रथम सोमवार को "एक पेड़ मां के नाम" पर हुआ‌ वृक्षारोपण

On the first Monday of Saavan, a tree was planted in Bal Nikunj in the name of "one tree for mother"
 
Zbbs
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय ).बाल निकुंज इंटर कॉलेज, श्रीनगर मोहिबुल्लापुर, सीतापुर रोड, लखनऊ स्थित प्लेग्राउंड में आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को 137वीं कंपोजिट इकोलॉजिकल टास्क फोर्स बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) 39 गोरखा राइफल्स की गोमती नगर टास्क फोर्स के तत्वावधान में कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत गोरखा राइफल्स के अधिकारियों ने बच्चों के साथ मिलकर नीम, अशोक, ब्राह्मी नींबू आदि के लगभग 100 पौधे लगाएं।

गोरखा राइफल्स के अधिकारी ने छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया और पेड़ों की महत्ता ,जैव विविधता और स्वच्छ पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वृक्ष की उपयोगिता और अनिवार्यता व जीवन रक्षक बताया। छात्र-छात्राओं ने इन पौधों को पाल-पोस कर बड़ा करने का संकल्प लिया।

विद्यालय प्रशासन ने टास्क फोर्स के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम, छात्रों में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करते हैं और ऐसे प्रयास सतत होते रहने चाहिए।

 इस अवसर पर टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ कालेज प्रबंध निदेशक एच एन जायसवल , प्रधानाचार्या भगवती भंडारी , इंचार्ज रीना पाण्डेय उपस्थित रही ।

Tags