जेठ माह के चौथे मंगलवार को शाहाबाद नगर में भंडारों की रही धूम

हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)
ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को शाहाबाद नगर में भक्ति और सेवा का माहौल देखने को मिला। नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों और मंदिरों के निकट श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया, जहाँ श्रद्धालु दिन भर प्रसाद ग्रहण करते रहे।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने प्राचीन हनुमान मंदिर में दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर भंडारे का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने हनुमान जी के चित्र के समक्ष श्रद्धा व्यक्त करते हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया।
भक्ति भाव और सेवा की मिसाल बने विभिन्न स्थल
शहर के विभिन्न मोहल्लों और चौराहों जैसे:
-
दिलेरगंज स्थित प्राचीन गायत्री देवी मंदिर
-
घास मंडी तिराहा
-
साइन मंदिर, घंटाघर, सदर बाजार
-
महावीर मंदिर (मोहल्ला चौक)
-
बंसी नगर चौराहा, ब्लॉक तिराहा
इन स्थानों पर दिनभर भंडारे चलते रहे। श्रद्धालुओं को पूरी-सब्जी, चने-चावल, शरबत, बूंदी आदि प्रसाद वितरित किया गया।
प्रमुख सहभागिता
इस सेवा आयोजन में नगर के अनेक जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख रूप से:
-
सभासद लक्ष्मीकांत त्रिपाठी
-
प्रतिनिधि रचित गुप्ता, रमाकांत मौर्य, इमरान खान, प्रीति आदित्य गौतम
-
रतीराम, असद खां, अनस खां, मोहम्मद शान, अभिषेक सिंह
-
सफाई निरीक्षक दीपक कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
विशेष धार्मिक आयोजन
ठाकुरद्वारा शिव मंदिर (मौलागंज) में सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन श्रद्धा और विधि-विधान के साथ किया गया। वहीं बस स्टैंड शाहाबाद क्षेत्र में शिवम राठौर, कौशल राठौर, छोटे सक्सेना, संदीप सक्सेना द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता, नवनीत गुप्ता और आन्या बाथम भी मौजूद रहीं और प्रसाद वितरण में भागीदारी निभाई।