लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर पारिजात सभागार एकत्रित हुए सभी अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी

On the instructions of Lucknow Development Authority Vice President Prathamesh Kumar, officers and employees of all sections gathered in the Parijat Auditorium
On the instructions of Lucknow Development Authority Vice President Prathamesh Kumar, officers and employees of all sections gathered in the Parijat Auditorium

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समस्त अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी फाइलों के साथ मीटिंग हाॅल में उपस्थित हुए। कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रकरणों से सम्बंधित कुल 103 फाइलों का निस्तारण किया गया। 

        अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशानुसार प्राधिकरण में लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए शनिवार को सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समस्त विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी व प्रवर वर्ग सहायक अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ सुबह 11 बजे मीटिंग हाॅल में उपस्थित हुए। इस दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी तथा फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही सम्पादित करायी गयी। 

        इस क्रम में 370 दिन से लंबित सिण्डर्स डम्प योजना की दुकान, 580 दिन से लंबित कानपुर रोड योजना की व्यवसायिक सम्पत्ति व 342 दिन से लंबित अमृत बाजार योजना की दुकान के नामांतरण सम्बंधी फाइल पर निर्णय लेते हुए प्रकरण का निस्तारण कराया गया। इसी तरह धीरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा गोमती नगर योजना में दुकान के फ्री-होल्ड के सम्बंध में किये गये आवेदन पर तत्काल गणना कराकर प्रकरण का निस्तारण कराया गया। 

 इन प्रकरणों का हुआ निस्तारण
सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर प्रस्तुत की गयी सभी लंबित फाइलों पर शत प्रतिशत कार्यवाही करते हुए कुल 103 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसके अंतर्गत रिफंड के 07, रजिस्ट्री के 24, फ्री-होल्ड के 12 व नामांतरण की 60 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।

Share this story