लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने की बड़ी कार्यवाही

On the instructions of Lucknow Development Authority Vice President Prathamesh Kumar, the team of Enforcement Zone-4 took major action
 
On the instructions of Lucknow Development Authority Vice President Prathamesh Kumar, the team of Enforcement Zone-4 took major action
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने सैरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम-सैदापुर में कार्यवाही की। इस दौरान लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। 

 प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि वीरेन्द्र यादव, जन्तुन निशा, हबीबुन निशा, हसीम बेग व नफीस बेग द्वारा आई0आई0एम0 रोड पर ग्राम-सैदापुर में मुबारकपुर चौराहे के पास लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।

जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व शिवानंद शुक्ला द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान विकासकर्ता द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया गया।

Tags