अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

उक्त रक्तदान शिविर में करीब 100 से अधिक रक्तदाताओं/नारी शक्तियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 31 यूनिट रक्तदान हुआ नारी शक्ति का योगदान बहुत बढ़ चढ़ कर रहा! रक्तदान के विशिष्ट अतिथि श्री कल्याण सिंह कैंसर इस्टिट्यूट के कंसल्टेंट डॉ0 पी. पी रावत, लोकबन्धु चिकित्सालय के डायरेक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , ब्लड बैंक इंचार्ज पूरे स्टाफ् के उपस्थित रहें।
मुख्य आकर्षण का केन्द्र लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के वरिष्ठ रक्तदाता श्री आर0एन0 बोस रहे,जो कि 64 वर्ष की आयु में रक्तदान किये, और आज उनका 112 वां रक्तदान हुआ और ये 127 बार एसडीपी डोनेट कर चुके है। जो समाज के लिए प्रेरणास्तोत्र है।
इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के को फाउंडर कुलदीप किशोर तिवारी जी,वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर सुश्री ज्योति खरे (सिविल डिफेन्स लखनऊ ), , वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर आशीष सिंह, कोऑर्डिनेटर प्रशान्त शुक्ला, सिविल डिफेन्स के सहायक उपनियंत्रक मनोज कुमार वर्मा,
प्रशांत तिवारी UPSDRF, प्रशांत बाजपेयी जी,अज़हर ज़माल सिद्धिकी, अडवोकेट मनीष शुक्ला,अनीता शुक्ला, पवन सिंह अवनीश पाण्डे, प्रमोद शुक्ला, संध्या यादव का अत्यधिक सहयोग रहा ---------- कैंप की शुरुआत महिला रक्त वीरांगनाओ ने की श्रीमती सुधा टंडन सिविल डिफेन्स लखनऊ, श्रीमती शैल वर्मा पत्नी मनोज कुमार वर्मा और श्रीमती नूतन वर्मा UP police के द्वारा किया गया तथा कैंप का समापन पुलिस मित्र परिवार की श्री मती सरिता सिंह पत्नी जितेंद्र सिंह एवं पुलिस मित्र परिवार के संस्थापक जितेंद्र सिंह द्वारा एक साथ रक्तदान कर किया गया.
कैंप मे मुख्य रूप से ऋषि सिंह एवं उनकी पत्नी तिरुशि सिंह, नेहा सिंह पति पत्नी सहित, ATS के देवेंद्र सिंह,बी के सिन्हा, पारुल सिंह, अनुराग पाण्डे, सर्वेश सिंह, नेहा सिंह,निवेदिता बोस, भोला पाण्डे, विश्व कुमार पाल प्रशांत सिंह विनोद सिंह सहित बहुत सारे रक्तदाताओं ने रक्तदान किया!