प्रतिष्ठा द्वादशी की द्वितीय वर्षगांठ पर सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन
Sunderkand Path and Bhandara organized on the second anniversary of Pratishtha Dwadashi
Wed, 31 Dec 2025
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित स्टेलर ओकास गोल्फ व्यू कॉलोनी में श्रीराम लला की स्थापना तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को सांस्कृतिक एकता एवं वैदिक आस्था समिति के तत्वावधान में श्री सुंदरकांड पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर पूज्या लक्ष्मी प्रिया जी द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजनों का भावपूर्ण गायन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

आयोजकों ने कहा कि वर्तमान समय में जहां लोग अपनी परंपराओं को भूलकर पाश्चात्य सभ्यता की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। कॉलोनीवासियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष श्री बरमेश्वर सिंह सहित समिति के सदस्य श्री हेम नारायण पाठक, श्री वी.के. सिंह, शिव कृष्ण सिंह, अविनाश सिंह, धर्मेंद्र द्विवेदी, संजय सिंह, दिलीप तिवारी, रवि भूषण आदि की सराहनीय भूमिका रही।
