ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत कुम्हार सशक्तिकरण पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Organizing a one-day awareness program on potter empowerment under Village Industry Development Scheme
 
Organizing a one-day awareness program on potter empowerment under Village Industry Development Scheme
लखनऊ | विशेष प्रतिनिधि (प्रत्यूष पाण्डेय)
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत ग्राम बक्कास, लखनऊ में दिनांक 23 जुलाई 2025 को एकदिवसीय कुम्हार सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण कुम्हार समुदाय को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करना और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना था।

इस कार्यक्रम में 110 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, जो ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

विशेषज्ञों ने साझा की योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम की शुरुआत श्री प्रशांत मिश्र (सह निदेशक, ग्रामोद्योग) द्वारा हुई, जिन्होंने कुम्हारी सशक्तिकरण कार्यक्रम की रूपरेखा और ग्रामोद्योग विकास योजना के प्रमुख पहलुओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को 80 से 100 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर मशीनरी और टूल किट्स प्रदान की जाती हैं, जिससे वे अपने पारंपरिक कुम्हार शिल्प को आधुनिक तकनीकों के साथ और अधिक सक्षम बना सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार अब उन्नत तकनीक से युक्त विद्युत चालित चाक उपलब्ध करा रही है, जिससे कुम्हार कम श्रम में अधिक उत्पादन कर सकते हैं और उनकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर भी हुई चर्चा

श्री जे.सी. तालुकदार (सह निदेशक, ग्रामोद्योग आयोग) ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अंतर्गत मिलने वाली सहायता और सब्सिडी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से न केवल व्यक्तिगत स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है, बल्कि 10 से 20 अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराना संभव है। इस योजना के तहत सरकार परियोजना लागत का 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान देती है।

स्थानीय प्रशासन और संस्थाओं का समर्थन

श्री वीरेन्द्र गौड़ (ग्राम विकास अधिकारी), श्री सतीश गुप्ता (सहायक विकास अधिकारी) और श्रीमती ऊषा गोस्वामी (अध्यक्ष, त्रिनेत्र फाउंडेशन) ने इस पहल की सराहना करते हुए कुम्हार समुदाय को योजनाओं से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजना से जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

कार्यक्रम का समापन और आभार

कार्यक्रम का संचालन श्री राम प्रकाश विश्वकर्मा (कार्यकारी, राज्य कार्यालय, लखनऊ) द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योजनाओं से जुड़ने और स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Tags