हाथ कागज एवं रेशा उद्योग के अंतर्गत हुआ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

A one day awareness program was organized under hand paper and fiber industry
 
Pjhaw
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय).खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सुक्ष्म लघु एवं मघ्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, उ0प्र0 खादी और ग्रमोद्योग बोर्ड, खन्ना मिल कम्पाउण्ड, डालीगंज, लखनऊ में हाथ कागज एवं रेशा उद्योग के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयोग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में जागरूक करना था। 

कार्यक्रम में 130 से अघिक युवाओं तथा आई0टी0आई0 के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ नितेश धवन, राज्य निदशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, श्रीमती तनुजा, प्राचार्या, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, उ0प्र0 खादी एवं ग्रमोद्योग बोर्ड , लखनऊ, श्री पुष्कर श्रीवास्तव, आर्0टी0आई0, लखनऊ, हाथ कागज उद्योग से जुडे़ हुये श्री रविन्द्र गुप्ता, हाथ कागज यूनिट मेसर्स साशाइन के प्रोपराइटर तथा श्री एस0एस0 भाटीया, सफल उद्यमियों द्वारा तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी , खादी एवं ग्रमोद्योग बोर्ड द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये।

 डॉ नितेश धवन,राज्य निदशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा सुक्ष्म लघु एवं मघ्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जारी खादी और ग्रामोद्योग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ नितेश धवन, राज्य निदेशक द्वारा हाथ कागज उद्योग के आज के आधुनिक संदर्भ में उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। डॉ नितेश धवन, राज्य निदेशक द्वारा यह बताया गया कि धारणीय विकास के उद्येश्यों की पूर्ति के लिए हाथ कागज जैसे उद्योगों की नितान्त आवश्यकता है जो पर्यावरण के अनुकूल स्थापित किये जा सकते है और जो स्वरोजगार का एक अच्छा माध्यम बन सकते है। इसके लिए इस क्षेत्र में नए उद्यम स्थापित किये जाने की जरूरत है। जिसमें खादी और ग्रामोद्योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
हाथ कागज उद्योग में वर्तमान समय में पूरे देश में 11 लाख कारीगर कार्य कर रहे है। हाथ कागज से सम्बन्धित उत्पाद अमेरिका, जापान, न्ण्ज्ञण् तथा जर्मनी इत्यादि में निर्यात किये जा रहे है। जरूरत इस बात की है, कि इस उद्योग के महत्व के बारे में देशभर के लोग जागरूक हो और अधिक से अधिक ऐसे उत्पादों को प्रोत्साहित करें।
श्री आशुतोष कुमार सिंह ,सह निदशक, के द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित ग्रामोद्योग विकास योजना एवं एम0एस0एम0ई0 मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना पी0एम0ई0जी0पी0 के बारे में विस्तार से बताया।
 कार्यक्रम में श्रीमती तनुजा, प्राचार्या, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, उ0प्र0 खादी एवं ग्रमोद्योग बोर्ड , लखनऊ द्वारा ग्रामोद्योगी प्रशिक्षण तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। श्री रविन्द्र गुप्ता, हाथ कागज यूनिट मेसर्स साशाइन के प्रोपराइटर तथा श्री एस0एस0 भाटीया, सफल उद्यमियों द्वारा हाथ कागज से बनने वाले उत्पादों तथा उनसें होने वाले लाभ तथा विभिन्न रोजगारों के अवसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इनके द्वारा अपने अनुभवों को सांझा करते हुये भावी उद्यमियों को प्रेरित किया गया।
कार्यकम में खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ से श्री प्रशांत मिश्रा, सह निदेशक, श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव, सह निदेशक,कु0 मनीषा वर्मा, वरिष्ठ कार्य0, श्री आर0पी0 विश्वकर्मा, कार्यकारी, श्री शिवम कमुर, कार्यकारी तथा श्री कालीचरण प्रसाद, सहायक द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। 
 अंत में राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोगए लखनऊ के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Tags