24 सितंबर को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
One day job fair organized on 24th September from 10 am
Sep 24, 2024, 07:35 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। युवाओं/युवतियों को रोजगार / स्वरोजगार से जोडकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है। उक्त के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा दिनांक 24.09.2024 को प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किश्चियन डिग्री कालेज गोला गंज, लखनऊ में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें 10 कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है।
अतः उक्त मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकृत होकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी सी०वी० की प्रतियों एवं मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नही देना है। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण एवं अन्य किसी असुविधा की स्थिति में टोल फ्री नम्बर 155330 पर सम्पर्क कर सकते है। इस मेलें में प्रतिभाग करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं योग्यता हाईस्कूल / इण्टर / स्नातक/आई०टी०आई०/ बी०बी०ए० / एम०बी०ए० है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्गव्यय आदि देय नहीं होगा। यह मेला पूर्णतः निःशुल्क है।