Powered by myUpchar

एक दिवसीय प्रेक्टिकल होम्योपैथिक वर्कशाप सम्पन्न

One day practical homeopathic workshop concluded
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। एक दिवसीय प्रेक्टिकल होम्योपैथिक वर्कशाप का सफल आयोजन शशि मोहन शर्मा प्रिंसिपल हनीमैन कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथिक (यू.के.) के नेतृत्व में "मिशन सिमिलिमम, एक दिवसीय प्रेक्टिकल होम्योपैथिक वर्कशाप" लखनऊ के निजी होटल में आज दिनांक 29 मार्च 2025 को सफल रूप से सम्पन्न हुआ।

होम्योपैथिक वर्कशाप आयोजन में भारत के अलग अलग राज्यों सहित दूसरे देशो से आये वैज्ञानिक होम्योपैथिक डॉक्टर्स व छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम श्रंखला की कड़ी में वैज्ञानिक होम्योपैथिक डॉक्टर्स ने अपने वैज्ञानिक शोध पत्र पढ़े व होम्योपैथिक क्षेत्र में दिए अपने विशेष योगदान को सफल बनाने पर अपने अपने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किये,

जिसके लिए उन्हे होम्योपैथिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। वर्कशाप कार्यक्रम में डॉ. गिरीश गुप्ता लखनऊ, डॉ. एस.एम. सिंह इलाहबाद, डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव लखनऊ, डॉ. निशांत श्रीवास्तव लखनऊ, डॉ. पंकज श्रीवास्तव लखनऊ, डॉ. लुबना कमाल लखनऊ, डॉ. जय वर्मा लखनऊ, डॉ. गौरी शंकर लखनऊ, डॉ. रवि सिंह लखनऊ, डॉ. अतुल सिंह गोरखपुर ने मुख्य रूप से अपने अपने पेपर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किये जिसके जरिये जानकारी साझा कर वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को समझाया कि हर तरह के उपचार के लिए होम्योपैथ, उत्तम औषधि और सबसे उत्तम निदान है।

Tags