"सभी समस्यों का एक उपाय आओ मिलकर वृक्ष लगाये" :डाॅ.शीर्षेन्दु

"The only solution to all problems is to plant trees together" : Dr. Shirshendu
"The only solution to all problems is to plant trees together" : Dr. Shirshendu
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)  वर्तमान में भौतिकवाद के अंधी दौड़ मे विकास के नाम पर लगातार वृक्षो की कटाई के कारण ही पृथ्वी का तापमान दिनोदिन बढ़ता जा रहा है ऋतुचक्र ही अव्यवस्थित हो गया है । उक्त कथन डाॅ.शीर्षेन्दु शील"विपिन " निदेशक सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित डाॅ.राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्लीपुर, हरदोई में 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम मे कहे। 


महाविद्यालय की नवीन भूमि पर शील वाटिका की स्थापना की जा रही है जिसमे बर्ष भर प्रतिदिन कोई न कोई फल प्राप्त हो सके ।जिसके लिये आज  आम,अमरूद,केला, लीची, नाशपाती,बेर, अमरख, बेल,आदि पौधो का रोपण किया गया। डाॅ.शशिकान्त पाण्डेय ने कहा वृक्ष धरा के आभूषण है और जीवन रेखा है वृक्षो के बिना बसुन्धरा सूनी हो जायेगी।


डाॅ. विवेक बाजपेई ने कहा धरती पर वृक्ष जीवन दायनी आक्सीजन, फल,फूल आदि जीवनोपयोगी साम्रगी देते है जिसके कारण हम सबका जीवन है विना वृक्षो के जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है।  इस अवसर पर आनन्द विशारद, पारुल गुप्ता,प्रियंका यादव,मुकेश कुमार, अशीष मिश्र,सुमन कुशवाहा,मेघा गुप्ता, मनीषा मिश्रा, वैष्णवी पटवा आदि परिजन उपस्थित रहे। सभी ने अपने जीवन कम से कम पांच पौधे लगाकर उनकी वच्चो सी सेवाकर तैयार करे।

Share this story