स्वप्रेरित शिक्षक समूह के द्वारा मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
 

Excellent teacher award received by self-motivated teacher group
Excellent teacher award received by self-motivated teacher group
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  लखनऊ के फ्यूज़न होटल में स्वप्रेरित शिक्षक समूह के स्वप्रेरित शिक्षक व मेंटर जो पिछले दो साल से वेबसाइट पर लॉग इन करके बच्चों को वेबसाइट से जोड़कर लगातार वेबसाइट के कंटेन्ट का लाभ बच्चों तक पहुंचा रहे थे । ऐसे  40 जिलों के चयनित 40 शिक्षक एवं मेंटर्स को लखनऊ में सम्मानित किया गया।समूह में 386 शिक्षक शिक्षिकाएं एवं 5300 बच्चे जुड़ चुके हैं।

दो पुस्तकों का विमोचन भी मुख्य अतिथि समाज सेविका सरला सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि गवर्नमेंट फ़िल्म प्रोडूसर अब्बास रिजवी द्वारा किया गया ।कक्षा 6 विषय विज्ञान एवं कक्षा 6 विषय सामाजिक विज्ञान की शीघ्र  ही यह पुस्तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।


जनपद हरदोई से बेसिक शिक्षा विभाग में किये जा रहे विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों एवं प्रयासों के कारण राज्य पुरस्कृत विकास खंड सुरसा से मंजू वर्मा व स्व प्रेरित शिक्षक समूह के जनपद मेंटर विकास खंड बावन से शिक्षक अभिषेक गुप्ता  को सम्मानित किया गया। स्वप्रेरित शिक्षक समूह की एक वेबसाइट है

जिस पर  निपुण तालिकाओं पर आधारित टीचिंग मटेरियल, बच्चो के लिये विभिन्न विषयो के लगभग 400लर्निंग वीडियोस तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सभी प्रकार का कंटेंट बेसिक शिक्षा की कोहनूर मधुरिमा श्रीवास्तव द्वारा उपलब्ध कराया गया है जो कि इस वेबसाइट की संचालिका है। साथ ही नियमित राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा की तैयारी नियमित कराई जा रही है। बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी अपने शिक्षण के स्तर को बढ़ाने में यह वेबसाइट हर प्रकार से मददगार साबित हो रही है।

Share this story