सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल हुए आठ हजार परीक्षार्थी

Eight thousand students appeared in the semester exams
 
Eight thousand students appeared in the semester exams
बलरामपुर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केन्द्र पर सोमवार को विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं संपन्न हुई।  सवा महीने से भी अधिक चली इस परीक्षा में स्नातक व परास्नातक के लगभग 8000  परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
      यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि 10 दिसम्बर को विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं प्रारंभ हुई थी।  परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए  विशेष आन्तरिक सचल दस्ते बनाये गए थे। यह सचल दस्ता महाविद्यालय के मुख्य द्वारों और परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों पर पैनी नज़र  रखते थे। सवा महीने तक चली इस परीक्षा में बीए,बीएससी,बीकॉम, बीबीए व बीसीए 1st,3rd व 5th सेमेस्टर तथा एम ए, एम एस सी ,एम कॉम के 1st व 3rd सेमेस्टर तथा एल एल बी विषम सेमेस्टर की परीक्षा में लगभग 08 हज़ार से भी अधिक परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को प्रथम पाली की परीक्षा के साथ परीक्षा सम्पन्न हो गई। 20 जनवरी को प्रथम पाली में बीए 5th सेमेस्टर अंग्रेजी में पंजीकृत 443 परीक्षार्थियों में से 433 उपस्थित रहे जबकि 10 अनुपस्थित पाये गए।

Tags