ओयो बना इंटर-स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2025 का आधिकारिक इवेंट पार्टनर

OYO becomes official event partner of Inter-State Youth Exchange Programme 2025
 
OYO becomes official event partner of Inter-State Youth Exchange Programme 2025

कुरुक्षेत्र, अगस्त 2025: ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी ब्रांड ओयो ने हरियाणा सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ स्किल डेवेलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग द्वारा आयोजित इंटर-स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2025 की मेजबानी और प्रबंधन को सफलतापूर्वक संभाला। इस आयोजन में देशभर से आए सैकड़ों युवा और अधिकारी शामिल हुए।

माननीय मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुए इस भव्य कार्यक्रम में ओयो ने ऑफिशियल इवेंट पार्टनर के रूप में अपनी भूमिका को बखूबी निभाया। कंपनी ने हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स और मेहमानों की देखरेख की जिम्मेदारी बेहतरीन तरीके से निभाई।

ओयो ने कुरुक्षेत्र स्थित अपने होटलों में 600 से अधिक प्रतिभागियों और 40+ वीआईपी अधिकारियों के लिए आरामदायक ठहरने की व्यवस्था की। साथ ही, स्थानीय विक्रेताओं के सहयोग से 6 दिनों तक 12,000+ प्रतिभागियों के लिए स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। विशेष अतिथियों के लिए हाई-टी सर्विस भी दी गई।

यात्रा व्यवस्था को लेकर भी ओयो ने कोई कमी नहीं छोड़ी। कंपनी ने 6,000 प्रतिभागियों के लिए एसी बसों और कारों की सुविधा दी, ताकि सभी समय पर और आराम से कार्यक्रम में शामिल हो सकें। आयोजन स्थल पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहाँ प्रशिक्षित स्टाफ ने रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और गेस्ट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी निभाई।

सफल आयोजन पर ओयो के गवर्नमेंट बिज़नेस हेड, पंकज कुमार ने कहा इंटर-स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम जैसे बड़े आयोजनों ने यह साबित किया है कि ओयो केवल हॉस्पिटैलिटी तक सीमित नहीं है, बल्कि इवेंट मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स और गेस्ट एक्सपीरियंस में भी उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान कर सकता है। हमारा लक्ष्य था कि हर प्रतिभागी और अतिथि कुरुक्षेत्र से एक यादगार अनुभव लेकर जाए।\

इस आयोजन ने ओयो की विश्वसनीयता को और मजबूत किया है। आज ओयो सरकारी कार्यक्रमों, युवाओं से जुड़े आयोजनों और बड़े सम्मेलनों के लिए एक भरोसेमंद पार्टनर के रूप में उभर रहा है। होटल मैनेजमेंट, इवेंट सॉल्यूशन्स और टेक-ड्रिवन हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज में कंपनी की विशेषज्ञता इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

Tags