Powered by myUpchar
पचदेवरा पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के सामान व नगदी सहित किया गिरफ्तार

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.03.2025 को थाना पचदेवरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रंजीत पुत्र भईयालाल निवासी ग्राम अकाखेड़ा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को चोरी का एक अदद एल्युमिनियम का बड़ा भगौना मय ढक्कन, दो अदद स्टील की बाल्टी मय एक अदद ढक्कन, एक अदद गैस सिलेन्डर, तीन अदद सीलिंग फैन व 5250 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार किया गया। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ का विवरण बताते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 04/05.10.2024 की रात्रि में अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना पचदेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम आमतारा में 05 घरों का ताला तोडकर चोरी की गयी थी इस संबंध में थाना पचदेवरा पर मु0अ0सं0 197/24 धारा 305 (a) बीएनएस पंजीकृत है। दिनांक 21/22.01.2025 की रात्रि में अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना पचदेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कमालपुर में घर में चोरी की गयी थी
इस संबंध में थाना पचदेवरा पर मु0अ0सं0 14/25 धारा 331 (4)/305 (a) बीएनएस पंजीकृत है। दिनांक 26/27.01.2025 की रात्रि में अभियुक्त द्वारा थाना पचदेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गिरधरपुर में स्थित सरकारी स्कूल में चोरी की गयी थी इस संबंध में थाना पचदेवरा पर मु0अ0सं0 18/25 धारा 305 (a) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 21/22.01.2025 की रात्रि में थाना शाहाबाद क्षेत्रांतर्गत कस्बा शाहाबाद में स्थित नवीन मंडी से धान की बोरी चोरी करने का प्रयास किया गया था। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगों में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है।