प्रशांत महासागर से भी विशाल था "प्रशांत" का व्यक्तित्व: वीरेंद्र तिवारी
भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत ने परिवार को दी सांत्वना
श्रद्धांजलि सभा में मंत्री सतीश शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भावभीनी उपस्थिति
Fri, 11 Jul 2025
बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत मिश्रा के निधन के बाद आयोजित शांतिपाठ सभा में पार्टीजनों एवं शुभचिंतकों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान सभी ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा में उपस्थित कई कार्यकर्ताओं की आंखें नम हो गईं।

प्रशांत मिश्रा के व्यक्तित्व को याद करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने कहा, “प्रशांत का व्यक्तित्व उतना ही गहन और शांत था जितना प्रशांत महासागर। वे न सिर्फ एक जमीनी नेता थे बल्कि एक संघर्षशील और समर्पित कार्यकर्ता भी रहे। उनका जाना न केवल भाजपा के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।”
इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने स्व. मिश्रा के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “प्रशांत मिश्रा मेरे लिए भाई से बढ़कर थे। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।”
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “प्रशांत मिश्रा एक अत्यंत मिलनसार और लोकप्रिय नेता थे। उनके व्यक्तित्व की सरलता और सादगी ही उनकी पहचान थी, जो आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।”
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, अवनीश पटेल, रामबाबू द्विवेदी, रामनाथ मौर्य, दिलीप तिवारी, श्रीनिवास त्रिपाठी सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने एक सुर में कहा कि प्रशांत मिश्रा की स्मृति और कार्यशैली हमेशा मार्गदर्शन करती रहेगी।
