श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Painting competition organized on Pollution Control Day in Shri Dal Singh Memorial School
Mon, 2 Dec 2024
![Painting competition organized on Pollution Control Day in Shri Dal Singh Memorial School](https://aapkikhabar.com/static/c1e/client/86288/uploaded/cf7a87e91c0a6f2c3cfd515ea6eddfcf.jpg?width=963&height=540&resizemode=4)
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।हरदोई में मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में लगभग दो सैकड़ा बच्चों ने अपनी कला और रचनात्मकता के माध्यम से प्रदूषण के दुष्प्रभाव और इसके समाधान को पेपर पर उकेरा। पेंटिंग प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने स्लोगनों के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया। "प्रकृति है तो भविष्य है," और "स्वच्छ हवा-सुगंधित जीवन" जैसे संदेश बच्चों की कला में प्रमुख रूप से उभरकर सामने आए। उनके चित्रों में वायु, जल, और ध्वनि प्रदूषण के खतरों के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को खूबसूरती से दर्शाया गया ।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आर्या मिश्रा को मिला, जिन्होंने "प्रदूषण मुक्त भारत" की एक प्रभावशाली पेंटिंग बनाई। द्वितीय स्थान आदित्य वर्मा ने प्राप्त किया, जिन्होंने जल प्रदूषण पर जागरूकता फैलाने वाला चित्र प्रस्तुत किया। तृतीय स्थान स्नेहा सिंह को मिला, जिन्होंने वृक्षारोपण और स्वच्छता पर एक सुंदर पेंटिंग बनाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और स्कूल के प्रबंध निदेशक अखिलेश सिंह ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा, "आज की पीढ़ी ही हमारे पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है। ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी जागरूक करती हैं।"
उन्होंने सभी उपस्थितों से अपील की कि वे छोटे-छोटे प्रयासों से प्रदूषण को नियंत्रित करने में योगदान दें।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह, प्रधानाचार्या भूमिका सिंह व लक्ष्मी देवी के अलावा अर्पिता सिंह, कविता गुप्ता, आरती वर्मा,विनीता त्रिवेदी, निकिता वर्मा , मंशा बाजपेई, सोनी तिवारी , प्रज्ञा तिवारी, ऐश्वर्या सिंह, सुहानी शुक्ला व सभी ने सामूहिक रूप से प्रदूषण रोकने का संकल्प लिया। उन्होंने वादा किया कि वे प्लास्टिक का उपयोग कम करेंगे, अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे और स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे।