Pakistani पत्रकारों को Army General ने उतारा मौत के घाट?

Popular Pakistani Journalists Sana Amjad & Sohaib Chaudhary Sentenced To Death For Praising India?
 
 
Pakistani पत्रकारों को Army General ने उतारा मौत के घाट?
Pakistan... अगर साल 1947 में हमारा ये हिस्सा हमसे अलग ना हुआ होता तो आज इसके हालत वैसे नहीं होते जो अभी हैं... पूरा मुल्क क़र्ज़ के दलदल में फंसा हुआ है, आधी से ज़्यादा आबादी के पास आटा खरीदने तक के पैसे नहीं हैं... बावजूद इसके, यहां रहने वाले लोगों की हमारे इंडिया के लिए नफ़रत कम नहीं हुई है... और ग़लती से भी यहां का कोई बाशिंदा अगर भारत की तारीफ कर देता है, तो ये लोग उसे ज़िंदा नहीं छोड़ते... ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, इसके लिए हमारे पास पुख़्ता सबूत है...

अगर आप फेसबुक चलाते होंगे, तो आपको पाकिस्तान के दो पत्रकारों के वीडियोज़ ज़रूर देखने को मिल जाते होंगे... इनमें से एक का नाम है सोहेब चौधरी, और दूसरी हैं सना अमजद... सोहेब चौधरी रियल एंटरटेनमेंट टीवी के नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जहां उनके 16 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं... वहीं, सना अमजद अपने ही नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उनके चैनल पर 10 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं... लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन दोनों पाकिस्तानी पत्रकारों को लेकर चर्चा क्या है? दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों पत्रकारों को मौत के घाट उतार दिया गया है... इस बात की हलचल तेज़ है कि इन्हें या तो फांसी दी गई है या पुलिस एनकाउंटर में इनका कत्ल कर दिया गया है... आखिर ऐसी चर्चा क्यों हैं, क्या इसकी वजुहात हैं, चलिए तफ़्सील से बताते हैं...

दरअसल, इन पाकिस्तानी पत्रकारों का जो कंटेंट होता है, वो हमारे इंडिया से जुड़ा हुआ होता है... मसलन, इंडिया किन-किन फ़ील्ड्स में आगे बढ़ रहा है, किन क्षेत्रों में तरक्की कर रहा है, इन सबके बारे में ही ये कंटेंट तैयार करते हैं... और इसके लिए ये पाकिस्तान के आम लोगों से बात करते हैं, इंडिया जो लगातार तरक्की करता जा रहा है, उस पर ये पाकिस्तान के लोगों का फीडबैक मांगते हैं... और ज़ाहिर है तरक्की पर फीडबैक तो पॉज़िटिव ही मिलेगा ना, तो बस उनके चैनल्स पर अपनी बात रखने वाले लोग खुलकर इंडिया की तारीफ करते हैं... लेकिन पाकिस्तान के लोगों के मुंह से भारत की तारीफ वहां बसने वाले नफ़रती लोग भला कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं?

सिर्फ इनके चैनल्स पर बोलने वाले लोग ही नहीं, बल्कि ये खुद भी भर-भर कर इंडिया की तारीफ में बोलते हैं... बात करें अगर सना अमजद की तो वो तो भारत की चंद्रयान मिशन की कामयाबी पर पाकिस्तान के लोगों के साथ केक तक भी काटतीं हैं, वहां बसने वाले हिंदू लोगों के साथ दीपावली भी मनातीं हैं, भला एक ऐसे मुल्क में, जिसकी बुनियाद ही मज़हबी नफरत पर टिकी हो, वहां पर इतनी खुलकर इंडिया की तारीफ करने वाला शख़्स कैसे ज़िंदा रह सकता है... तो बस यही वजह है कि इस तरह की चर्चाएं तेज़ हैं कि इन्हें मार दिया गया है...

हालांकि अभी ये कंफर्म तो नहीं है कि इनका कत्ल कर दिया गया है, लेकिन इस बात की पॉसिबिलिटी इसलिए ज़्यादा है क्योंकि ये गायब चल रहे हैं... सिर्फ एक-दो दिन से नहीं बल्कि पूरे दो हफ्तों से इनकी कोई खैर-खबर नहीं पता चल पा रही है... आप खुद देखिए, सोहेब चौधरी के यूट्यूब चैनल पर भी जो सबसे लेटेस्ट वीडियो है, वो दो हफ्ते पहले का शो हो रहा है... ठीक इसी तरह सना अमजद के यूट्यूब चैनल पर भी जो सबसे रीसेंट वीडियो है, वो दो हफ्ते पुराना है... तो अब आप ही बताइए, क्या ये सिर्फ कोई इत्तेफाक है कि दोनों ने पिछले दो हफ्तों से अपनी तरफ से कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है... देखिए, हम मानते हैं कि किसी भी इंसान की लाइफ में सिचुएशन एक जैसी नहीं रहती, कभी-कभी वो अपनी ज़िंदगी में इतने मशगूल हो जाते हैं कि वो अपनी सोशल लाइफ पर ध्यान ही नहीं दे पाते, लेकिन हम ये कैसे मान लें कि ऐसी सिचुएशन सोहेब चौधरी और सना अमजद की ज़िंदगी में एक साथ आ सकती है?

खैर, इन दोनों पाकिस्तानी पत्रकारों के गायब होने के पीछे पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी जनरल आसिम मुनीर का भी नाम सामने आ रहा है... ऐसा कहा जा रहा है कि सोहेब चौधरी और सना अमजद के गायब होने में आसिम मुनीर का ही हाथ है... 

वैसे इस बात की पॉसिबिलिटीज ज़्यादा भी हैं कि पाकिस्तान के आर्मी जनरल ही इसके पीछे हो सकते हैं, क्योंकि यहां बात इंडिया से जुड़ी हुई है... कोई पाकिस्तान को आईना दिखाए, ये पाकिस्तान के आर्मी जनरल बरदाश्त ही नहीं कर सकते, आप तारीख में चले जाइये, पाकिस्तान के एक बड़े ही खलनायक किस्म के आर्मी जनरल हुआ करते थे, नाम था ज़िया-उल-हक़... इस तानाशाह जनरल ने तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे जुल्फिकार अली भुट्टो को ही फांसी पर चढ़वा दिया था... ऐसा कहा जाता है कि ज़िया-उल-हक़ को जुल्फिकार अली भुट्टो के हिंदू होने पर शक था, और इसके लिए ज़िया-उल-हक़ ने बकायदा जुल्फिकार अली भुट्टो की लाश की नंगी तस्वीर तक खिंचवाई थी... अब आप खुद समझ लीजिए, पाकिस्तान के लोगों के दिलों में हिंदुओं के लिए किस कदर तक नफ़रत भरी हुई है... तो अब ऐसे में आप ही बताइये, जो लोग अपने प्रधानमंत्री को ना छोड़े, वो भला पत्रकारों को क्या बख्शेंगे.

Tags