बबीना में पंचकन्या विवाह महोत्सव सम्पन्न, पांच जोड़ों ने लिए सात फेरे

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बबीना, जिला झांसी के तत्वावधान में निःशुल्क पंचकन्या विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन श्याम वाटिका, बबीना में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पांच कन्याओं का विवाह पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत और अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान वीरेंद्र सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. संदीप सराओगी, सुशील गुप्ता झांसी, रामचंद्र पटेल (संस्थापक दूधनाथ डिग्री कॉलेज झांसी), चांदनी दीदी किन्नर समाजसेवी, दीपक सिंह (पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा), लखन यादव (पूर्व प्रधान मनकुआ), नरेंद्र यादव मामा (समाजसेवी झांसी), वीरेंद्र यादव मनकुआ (समाजसेवी) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसके उपरांत नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे और जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन के नेतृत्व में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य सम्मानित अतिथियों को बैज अलंकरण और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई।
भव्य बारात का स्वागत
मंचीय कार्यक्रम से पूर्व बबीना के हाट बाजार मेन रोड से पांच दूल्हों की बारात धूमधाम से निकाली गई। बारात में डीजे, दिल दिल घोड़ी और रमतूला विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बारात का जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद बारात श्याम वाटिका विवाह घर पहुंची, जहां बारातियों और दूल्हों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विवाह और प्रमाण पत्र वितरण
मंच पर पांचों वर-वधुओं ने जयमाला के पश्चात सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी और अन्य अतिथियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
विवाह संपन्न होने के बाद सभी नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया, जिससे वे अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें।
दानदाताओं का योगदान
इस कार्यक्रम में समाजसेवियों और दानदाताओं ने दिल खोलकर योगदान दिया। दानदाताओं में डॉ. संदीप सराओगी, सुशील गुप्ता, रामचंद्र पटेल, पूर्व विधायक कृष्ण पाल राजपूत, चांदनी दीदी किन्नर, आशिया सिद्दीकी झांसी, रिजवाना गौरी झांसी, दीपक सिंह, सुखबीर सिंह यादव, लखन यादव, नरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, टोल प्लाजा प्रबंधक अभिषेक सिंह, ठेकेदार रितु टंडन, एडवोकेट प्रदीप पाठक, पंडित राजेंद्र शास्त्री, पुष्पेंद्र राय, धर्मेंद्र राय डब्बू प्रधान बड़ौरा, रामप्रसाद शिवहरे, अनुराग शिवहरे, विनोद सोनी, दीपक साहू साइकिल, मनोज यादव पहलवान, नरेंद्र अरोड़ा, हाजी मुन्ना खान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
डीआईजी झांसी ने की सराहना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, समरसता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे एक ऐतिहासिक पहल बताया।
संस्था के सदस्यों का विशेष योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बबीना के संरक्षक मोहम्मद हनीफ, नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष मनीष यादव, जिला सचिव बृजेश यादव, तहसील अध्यक्ष राम नरेश यादव गोलू, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश मोदी, नगर उपाध्यक्ष भोलू कुरैशी, नईम खान, गौरव कुमार, मोहित साहू, संजीव लाल गौतम आदि का विशेष योगदान रहा।
नए सदस्यों ने ली सदस्यता
कार्यक्रम के दौरान बबीना कस्बे के पत्रकार आरिफ मंसूरी और रफीक राइन ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। मंच पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई।
यह निःशुल्क पंचकन्या विवाह महोत्सव समाज में सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना का प्रतीक बना। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि समाज की भागीदारी से जरूरतमंदों की सहायता की जा सकती है और सभी के सहयोग से एक सुंदर पहल को साकार किया जा सकता है।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा गया। बारात भ्रमण के दौरान बबीना थाना पुलिस ने यातायात को सुचारू रखने के लिए सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष शैलेश शिवहरे सोनू ने पुलिस प्रशासन छावनी परिषद बबीना और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।