पानी पिलाओ परिंदा बचाओ’’ नेशलन कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के सहयोग से
किसी भी पक्षी की भूख-प्यास से मौत न हो
इसी मुहिम के तहत आज सूचना कार्यालय के परिसर में लगे पेडों में पानी भरकर टांगा गया। संस्था के प्रबन्ध निदेशक एसके वर्मा ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि गर्मी की वजह से किसी भी पक्षी की भूख-प्यास से मौत न हो लोगों से अपील है कि वे पक्षियों के लिए पानी की उचित व्यवस्था करें, ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पक्षियों को राहत मिल सके।
प्यास बुझाने के लिए पक्षियों को पानी मिल सके
समाज सेविका उषा यादव ने कहा संस्था का प्रयास है कि पक्षियों को लेकर लोग जागरूक हों और इस अभियान में अपना सहयोग दें, जिससे प्यास बुझाने के लिए पक्षियों को पानी मिल सके। इससे न केवल पक्षियों की प्यास बुझाने से पुण्य मिलेगा बल्कि पर्यावरण सहेजने में भी सहयोग होगा ।प्रकृति और पर्यावरण संतुलन में पशु-पक्षियों को बहुत बड़ा महत्व है, इसलिए हमें गर्मियों में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए अपने घरों की छत व बरामदा, आंगन में उनके लिए दाना-पानी रखना चाहिए। संस्था द्वारा चलाई जा रही 'पानी पिलाओ परिंदा बचाओ' मुहिम सराहनीय है। लोगों को मुहिम से जुड़कर पक्षियों की जिदगी बचाने के लिए छतों पर दाना-पानी जरूर रखें। इस अवसर पर अम्ब्रिका प्रसाद, राम समुझ आदि उपस्थित थे।