देश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी का प्रथम अयोध्या आगमन , विधायक चन्द्रभानु पासवान ने रौनाही टोल प्लाजा पर किया ऐतिहासिक स्वागत

Pankaj Chaudhary's first visit to Ayodhya after becoming the country's president
MLA Chandrabhanu Paswan gave a historic reception at Raunahi Toll Plaza
 
Pankaj Chaudhary's first visit to Ayodhya after becoming the country's president MLA Chandrabhanu Paswan gave a historic reception at Raunahi Toll Plaza
अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्री पंकज चौधरी का पहला अयोध्या आगमन अत्यंत भव्य, ऐतिहासिक और उत्साहपूर्ण रहा। रौनाही टोल प्लाजा पर ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूलों की वर्षा और गगनभेदी नारों के बीच उनका जोरदार स्वागत किया गया। पूरा क्षेत्र भगवामय वातावरण में सराबोर नजर आया।

प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक श्री चन्द्रभानु पासवान ने किया। उन्होंने अपने हजारों समर्थकों के साथ 501 किलो पुष्पों की वर्षा कर श्री पंकज चौधरी का भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्हें फूलों की मालाएं पहनाई गईं तथा श्रद्धा स्वरूप हनुमान जी की गदा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात विधायक चन्द्रभानु पासवान लगभग 500 वाहनों के विशाल काफिले के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी को लेकर अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए। स्वागत समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री संजीव सिंह, सम्भू सिंह, महंत राजूदास, इमरान ख़ान, अरविंद कुमार, अशोक कसौधन सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कुल मिलाकर, प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी का यह प्रथम अयोध्या दौरा संगठन को सशक्त करने और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने वाला सिद्ध हुआ।

Tags