पंकज कुमार राष्ट्रीय संयोजक, चंद्रमौली शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष एवं सुमन उपाध्याय प्रदेश मंत्री मनोनीत
पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी द्वारा मनोनयन सौंपा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि अखण्ड आर्याव्रत आर्य त्रिदंडी महासभा, ब्रहमलीन रामानुज जीयर स्वामी त्रिदंडी जी महाराज द्वारा दिये गये नारे “जात पात की करो विदाई-हिन्दू हिन्दू भाई भाई“ के साथ कभी आर्यावृत कहे जाने वाले गौरवमयी भारतवर्ष को सशक्त हिन्दू राष्ट्र बनाने हेतु सनातनी समाज को जाग्रत करने के संकल्प को पूरा करने के लिये बनाया गया संगठन है।
जो कि राजनैतिक ना होते हुये भी ऐसे सनातनी योद्धाओं को राजनीति के प्रति प्रेरित करेगा जो सत्य सनातन धर्म को मजूबत कर भारतवर्ष को हिन्दू राष्ट्र बनाने की विचारधारा में सहयोग रखेगा। बैठक में बाबा महादेव, सिद्धार्थ दुबे, श्रीराम तिवारी, विकास पांडेय, अनीता तिवारी, अंकेश चौहान, प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव - एडवोकेट, अरविंद मिश्रा, श्रवण मिश्रा सहित राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी एवं मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
