Powered by myUpchar

माता-पिता बच्चों को सही मार्गदर्शन दें - राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक

Parents should give proper guidance to their children - Rakesh Kumar, District School Inspector
 
Parents should give proper guidance to their children - Rakesh Kumar, District School Inspector
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की रूचिखण्ड स्थित शाखा के मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वर्ष 2024-25 में विभिन्न परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एवं वार्षिक परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। वार्षिक परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ, ऑल राउंडर, फुल अटेंडेंस, बेस्ट इंप्रूवमेंट आदि में सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्री-प्राईमरी, प्राइमरी, जूनियर व सीनियर के छात्र-छात्राओं में टॉप परफार्मर में पलक द्विवेदी , नीति द्विवेदी, अमोघ शुक्ला, माधवी त्रिपाठी, श्रेया मौर्य, अनंत सिन्हा, आदित्य राज सिंह, आरव गुप्ता, ऋत्विक दीक्षित, भव्या सिंह, सात्विक सिंह, आर. अमायरा, मोही शुक्ला, विवान मिश्रा प्रमुख थे। 

पूरे वर्ष भर बिना एक भी छुट्टी लिये विद्यालय आने वाले शत प्रतिशत उपस्थिति के लिये शिवांश, शगुन, शताक्षी, प्रतिष्ठा, निष्ठा, आदित्य, परी, अविका, अधिश्री, विनायक, उर्जित , चित्रा, अर्णव को सम्मानित किया गया। 
वही अपनी परफार्मेस में सुधार करने पर बेस्ट इंपू्रवमेंट का पुरस्कार रेयांश कुमार राव और कनिका शर्मा को प्रदान कर दूसरों को भी बेहतर करने की प्रेरणा दी गयी।

जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये। उन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए माता-पिता को बधाई दी और कहा कि वह इसी प्रकार अपने बच्चों को सही दिशा एवं मार्गदर्शन देते रहे। निकट भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान प्राप्त कर यही छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम में रुचि खंड शाखा की प्रधानाचार्य चारु खरबंदा, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय, कोऑर्डिनेटर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के माता-पिता उपस्थित रहे

Tags