जन आंदोलन की तरह मनाया जाएगा ‘परीक्षा पे चर्चा–2026’

12 से 23 जनवरी तक लखनऊ मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में होंगे विविध रचनात्मक आयोजन
 
जन आंदोलन की तरह मनाया जाएगा ‘परीक्षा पे चर्चा–2026’

लखनऊ।  संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में परीक्षा पे चर्चा–2026 को इस वर्ष जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत लखनऊ मंडल के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में 12 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक विविध शैक्षिक, रचनात्मक एवं सहभागितापूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल कार्यालय द्वारा मंडल के सभी जिलों—लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव एवं रायबरेली—के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जन आंदोलन की तरह मनाया जाएगा ‘परीक्षा पे चर्चा–2026’

राष्ट्रीय पर्वों से जुड़ा आयोजन काल

मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम12 जनवरी 2026 (राष्ट्रीय युवा दिवस/स्वामी विवेकानंद जयंती) से प्रारंभ होकर23 जनवरी 2026 (पराक्रम दिवस/नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक आयोजित किया जाएगा।

दिवसवार निर्धारित गतिविधियां

डॉ. दिनेश कुमार के अनुसार विद्यालयों में निम्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी—

  • 12 जनवरी: स्वदेशी संकल्प दौड़ – आत्मनिर्भरता हेतु दौड़ एवं शपथ

  • 13 जनवरी: वंदेमातरम् – स्वतंत्रता का मंत्र

  • 15 जनवरी: स्वदेशी खेल सत्र

  • 16 जनवरी: विद्यार्थियों द्वारा मीम निर्माण

  • 17 जनवरी: परीक्षा एवं जीवन कौशल पर नुक्कड़ नाटक

  • 19 जनवरी: लघु वीडियो एवं टेस्टिमोनियल निर्माण

  • 20 जनवरी: स्टूडेंट एंकर – विद्यार्थी एवं अतिथि संवाद सत्र

  • 21 जनवरी: योग एवं ध्यान सत्र, विद्यार्थियों द्वारा रचित काव्य व गीत

  • 22 जनवरी: पोस्टर निर्माण

  • 23 जनवरी: पराक्रम दिवस – ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित क्विज प्रतियोगिता (यह प्रतियोगिता जनपद के चिन्हित केंद्रीय/नवोदय विद्यालय में आयोजित होगी)

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी सहभागिता

सभी विद्यालयों को प्रत्येक दिवस के आयोजन से संबंधित फोटो, वीडियो और सेल्फी निर्धारित हैशटैग के साथ गूगल ट्रैकर एवं MyGov पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।

उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्र निर्माण पर आधारित विशेष रूप से निर्मित ई-मॉड्यूल पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

Tags