परशुराम जी को मिला लखनऊ व्यापार मंडल का उपाध्यक्ष पद, व्यापारियों ने जताया स्वागत

Parashuram ji gets the post of vice president of Lucknow Business Board, traders welcomed
 
Parashuram ji gets the post of vice president of Lucknow Business Board, traders welcomed
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पांडेय)। लखनऊ व्यापार मंडल ने अपने संगठन को सशक्त करने की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए परशुराम जी को नगर उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि परशुराम जी का अब तक का सेवाकाल, विशेषकर राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनाती के दौरान, व्यापारी समुदाय के प्रति उनकी निष्ठा और सहयोग सराहनीय रहा है। ऐसे में अब वे संगठन के एक मजबूत स्तंभ के रूप में तन-मन-धन से व्यापारियों की सेवा करेंगे।

वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने इस नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमें विश्वास है कि परशुराम जी अपने पद की गरिमा को कायम रखते हुए व्यापार मंडल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।”

कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने भी खुशी जताते हुए कहा, “परशुराम जी जैसे कर्मठ और व्यक्तित्ववान लोगों का संगठन से जुड़ना हमारे लिए गौरव की बात है। उनके साथ काम करना निश्चित रूप से लखनऊ व्यापार मंडल की प्रगति में सहायक होगा। व्यापारी समाज उनका तहे दिल से स्वागत करता है।”

नवनियुक्त उपाध्यक्ष परशुराम जी ने संगठन के प्रति अपने समर्पण को दोहराते हुए कहा,
“लखनऊ में कार्यरत रहते हुए मैंने देखा है कि लखनऊ व्यापार मंडल न केवल व्यापारियों की समस्याओं के प्रति समर्पित रहता है, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। इसी भावना से प्रेरित होकर आज मैं ‘ऐ बाबा डी.बी. मार्ट’ (1/345, विनम्र खंड, निकट कठौता झील, लखनऊ) के माध्यम से व्यापारिक क्षेत्र में सक्रिय होकर व्यापारी समाज की सेवा करूंगा और संगठन के प्रति अपनी पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”

व्यापारी समुदाय में इस नई नियुक्ति को सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि परशुराम जी के अनुभव और सेवा भाव से लखनऊ व्यापार मंडल को और अधिक सक्रिय और प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।

Tags