उत्तर प्रदेश के 13 मण्डलों के प्रतिभागियों ने दिखाया योग कौशल, राष्ट्रीय स्तर के लिए 8 प्रतिभागी चयनित

राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, लखनऊ में राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड 2025 का आयोजन भव्य रूप से किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. महेंद्र देव, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस राज्य स्तरीय आयोजन में उत्तर प्रदेश के 18 मण्डलों में से 13 मण्डलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग और चयन प्रक्रिया
इस योग प्रतियोगिता में हर मंडल से एक-एक बालक और बालिका को प्रतिभागी के रूप में भेजा गया था। कुल 36 संभावित प्रतिभागियों में से 26 ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड 2025 के लिए राज्य स्तर पर प्रतिभाओं का चयन करना था।
चयनित प्रतिभागी – राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 2025
बालक वर्ग:
-
अमन (कक्षा 10), एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, आगरा – प्रथम स्थान
-
कृष्णा (कक्षा 10), महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, गोरखपुर – द्वितीय स्थान
-
आदित्यवर्धन (कक्षा 9), बंगाली टोला इंटर कॉलेज, वाराणसी – तृतीय स्थान
-
नैतिक (कक्षा 9), जी. जी. हिंदू इंटर कॉलेज, मुरादाबाद – चतुर्थ स्थान
बालिका वर्ग:
-
रोनी (कक्षा 10), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मुरादाबाद – प्रथम स्थान
-
संजना (कक्षा 10), नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मऊ (आजमगढ़ मंडल) – द्वितीय स्थान
-
दुर्गा मां विश्वकर्मा (कक्षा 10), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकास नगर, लखनऊ – तृतीय स्थान
-
गार्गी तिवारी (कक्षा 10), कनौसा कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, अयोध्या – चतुर्थ स्थान
इन प्रतिभागियों का चयन आगामी राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड 2025 के लिए किया गया है।
समापन और सम्मान समारोह
प्रतियोगिता का समापन रेखा दिवाकर, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (डी.डी.आर.), लखनऊ द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई प्रमुख शिक्षा एवं खेल अधिकारी उपस्थित रहे:
-
डॉ. प्रदीप कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल
-
राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक
-
डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी
-
मनीषा द्विवेदी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक
-
आशुतोष कुमार सिंह, निरीक्षक, एंग्लो इंडियन स्कूल
-
श्रीमती अमित सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकास नगर
-
विश्वजीत पाण्डेय, मंडलीय क्रीड़ा सचिव
-
वेद प्रकाश यादव, जिला खेल सचिव, लखनऊ
-
डॉ. मालविका वाजपेई, सचिव, जनपदीय योग एसोसिएशन, लखनऊ (निर्णायक मंडल सदस्य)
-
राहुल कुमार द्विवेदी, मंजरी सिंह (निर्णायक)
-
अन्य गणमान्य व्यक्ति: जयशंकर श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, आलोक कुमार, पूजा गुप्ता
आयोजन का निष्कर्ष
यह राज्य स्तरीय आयोजन योग की महत्ता और छात्रों में शारीरिक व मानसिक संतुलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा। प्रतियोगिता के सफल संचालन में सभी अधिकारियों, शिक्षकों, निर्णायकों और आयोजन समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।