जन सरोकार के मुद्दो से जनता को भटका रही हैं पार्टियां :अरुणिमा पाण्डेय
कि जन सरोकार से जुड़े व समस्याओं से जुड़े मुद्दो को भूलकर जनता का ध्यान बटाने के लिए धर्म जाति व वर्ग में बांट कर सत्ता हथियाने का कुत्सित प्रयास कर रही हैं। तुलसी जन्मभूमि व गुरुभूमि सूकरखेत में जनता व महिलाओं से रुबरु प्रत्याशी श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि कोई भी पार्टी राष्ट्रीय स्तर विकास व युवाओं को रोजगार से जोड़ने का संकल्प व्यक्त कर रही हैँ और न प्रत्याशी स्थानीय मुद्दो जन समस्याओं व विकास की चर्चा कर रहे हैं। प्रत्याशी अरुणिमा पाण्डेय ने चुनाव में अपना संकल्प दुहराते हुए कहा कि सरयू घाघरा से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध पर आधारित छोटे उद्योगों के विकास की असीम संभावनाएं हैं।
मेरा विश्वास है कि यहां दुग्ध इकाइयों से उत्पादित दूध दही छाछ मक्खन व घई कई जनपदों की आवश्यकता पूरी जा सकता है। प्रत्याशी श्रीमती पाण्डेय के साथ जनसंपर्क अभियान में उत्साही कार्यकर्ताओं व समर्थकों में प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय,प्रेम कुमार पाण्डेय, देवनाथ मिश्र , केदार नाथ मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप, अखिलेश्वर पाठक, अरुण पाण्डेय नवदीप पाण्डेय पंकज मिश्र, शैलेन्द्र आदर्श, शिवकुमार , कुसुम मिश्रा अंजली मिश्रा प्रभावती अंकिता आदि सहयोगी रहे।