गाजियाबाद में लंबित पासपोर्ट मामलों के समाधान हेतु 11 दिसंबर को “पासपोर्ट लोक अदालत”

“Passport Lok Adalat” on 11th December to resolve pending passport cases in Ghaziabad
 
गाजियाबाद में लंबित पासपोर्ट मामलों के समाधान हेतु 11 दिसंबर को “पासपोर्ट लोक अदालत”

पासपोर्ट से संबंधित लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा एक विशेष “पासपोर्ट लोक अदालत” आयोजित की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सुगम, पारदर्शी एवं समयबद्ध सेवाएँ उपलब्ध कराना है। यह लोक अदालत 11 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद के कक्ष संख्या 320 (हापुड़ चुंगी, कमला नेहरू नगर) में आयोजित होगी।

अधिकारी की विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री अनुज स्वरूप (आईएफएस) स्वयं उपस्थित रहेंगे और आवेदकों की समस्याएँ सीधे सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है।

सीमित मामलों का निस्तारण

कार्यक्रम की समय सीमा को देखते हुए इस लोक अदालत में 50 लंबित पासपोर्ट आवेदनों की सुनवाई व निस्तारण किया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा किया गया यह प्रयास नागरिकों को बेहतर, त्वरित और पारदर्शी सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Tags