एस.के.डी. एकेडमी में करगिल विजय दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन

Patriotic celebrations held at SKD Academy on Kargil Vijay Diwas
 
Patriotic celebrations held at SKD Academy on Kargil Vijay Diwas

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)। एस.के.डी. एकेडमी में 26 जुलाई 2025 को करगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भव्य एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन 1999 के करगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की स्मृति और बलिदान को समर्पित था।

इस अवसर पर एस.के.डी. ग्रुप के निदेशक श्री मनीष सिंह, उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह तथा सहायक निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने वीर शहीदों के सम्मान में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत निदेशक श्री मनीष सिंह ने करगिल युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए देशभक्ति और बलिदान की भावना से ओतप्रोत प्रेरक संबोधन दिया।

छात्रों ने इस दिन को यादगार बनाने हेतु निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, और देशभक्ति से जुड़े अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों ने न सिर्फ उनके रचनात्मक कौशल को प्रकट किया बल्कि उन्हें भारतीय सेना के साहस और शौर्य से भी रूबरू कराया। यह आयोजन न केवल शहीदों के बलिदान को नमन करने का अवसर था, बल्कि छात्रों में देशप्रेम, वीरता और राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत करने का एक सार्थक प्रयास भी रहा।

Tags