Powered by myUpchar

वनस्पति विभाग की छात्रा पायल मोदनवाल ने GATE परीक्षा उत्तीर्ण कर किया संस्थान का नाम

Payal Modanwal, a student of Botany Department, made the institute proud by passing the GATE exam
 
Payal Modanwal, a student of Botany Department, made the institute proud by passing the GATE exam
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के महाविद्यालय बलरामपुर के वनस्पति विभाग की एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा पायल मोदनवाल ने अपनी मेहनत और लगन से GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्थान का नाम रोशन किया है।

Payal Modanwal, a student of Botany Department, made the institute proud by passing the GATE exam

 जानकारी के अनुसार पायल की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष सहित पूरे विभाग में हर्ष का माहौल है ।विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने पायल को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह आने वाले छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी ।

पायल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और निरंतर कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा, “GATE परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने नियमित अध्ययन और सही रणनीति पर ध्यान दिया, जिससे मुझे यह सफलता मिली।” महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने भी पायल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस उपलब्धि के साथ पायल उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गई हैं। विभाग के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों डॉ मोहम्मद अकमल, डॉक्टर शिव महेंद्र सिंह, डॉक्टर श्रवण कुमार, राहुल कुमार, राहुल यादव, डॉक्टर बी पी सिंह, विपिन तिवारी सौम्या शुक्ला, राशि सिंह व रिया पांडे सहित कई अन्य प्राध्यापकों ने पायल की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Tags