बकरीद को लेकर पिहानी थाने में पीस कमेटी की बैठक, एसडीएम ने खुले में कुर्बानी न करने की अपील की

रिपोर्ट – अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई, पिहानी – आगामी बकरीद पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाने के उद्देश्य से पिहानी थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी तान्या सिंह ने की, जिसमें नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, सभासदों और सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
एसडीएम की अपील: खुले में न करें कुर्बानी
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम तान्या सिंह ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने विशेष रूप से आग्रह किया कि कुर्बानी घर के अंदर करें, खुले में किसी भी हालत में कुर्बानी न करें, जिससे सार्वजनिक स्थल पर कोई तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो।
एसडीएम ने आगे कहा कि कुर्बानी के पशुओं के अवशेषों को खुले में न फेंकें, बल्कि गड्ढा खोदकर उन्हें सही ढंग से निस्तारित करें। साथ ही, उन्होंने प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी से सख्ती से परहेज करने की चेतावनी दी और कहा कि यदि इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीओ का संदेश: अराजकता बिल्कुल नहीं होगी बर्दाश्त
क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरियांवा संतोष कुमार ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि त्योहार के मद्देनजर सभी मस्जिदों का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद है।
उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी
इस अवसर पर थाना प्रभारी विद्यासागर पाल, नगर पंचायत ईओ, सभासद, मस्जिदों के इमाम, ग्राम प्रधान, और कई सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोग मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की शपथ ली।