सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्रों का होता है व्यक्तित्व विकास : आयुक्त
गोण्डा। जनपद मुख्यालय स्थित प्राचीनतम अंग्रेजी माध्यम संस्थान रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी का शैक्षिक आंगन शनिवार सायं छात्रों की मनमोहक, देशप्रेम से ओतप्रोत एवं पारंपरिक लोककला से जुड़े विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सुसज्जित रहा।
अवसर था विद्यालय के 55वें वार्षिकोत्सव ‘उन्नयन–2025’ का। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शशि भूषण लाल सुशील द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्रों के शारीरिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

विद्यालय के प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया कि नगर के सबसे पुराने अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शामिल रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी की स्थापना वर्ष 1970 में जे. के. नेल्सन द्वारा की गई थी। सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध यह विद्यालय उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन शिक्षक हरिशंकर शुक्ल एवं गरिमा मिश्रा द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना के उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लगभग दो दर्जन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अभिभावकों एवं आमंत्रित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हरियाणवी लोकनृत्य, नाटक – कृष्ण-अर्जुन संवाद, गीत-नाट्य ‘साथी हाथ बढ़ाना’, सामाजिक सद्भाव पर आधारित छात्र कवि सम्मेलन (जिसमें “हरे रंग से हिन्दू लिख दूँ, भगवा से लिखूँ इस्लाम” जैसी पंक्तियाँ विशेष रूप से सराही गईं) तथा नन्हे-मुन्नों के गीत-नृत्य शामिल रहे। दर्शकों ने करतल ध्वनि से बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। देर सायं तक चले इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य आशा श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य प्रीति मलिक, शिक्षाविद एस. पी. मिश्र, फादर अरुण मोरस, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
