लखनऊ मंडल के फाफामऊ जं. एवं प्रयाग जं. स्टेशनों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं तथा कार्यों को परखा

Phaphamau Junction of Lucknow Division. And Prayag Jn. Check the arrangements and works by inspecting the stations
 
Phaphamau Junction of Lucknow Division. And Prayag Jn. Check the arrangements and works by inspecting the stations

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ के आयोजन को सफल बनाने तथा इसके सुगम संचालन में भारतीय रेल की महत्वपूर्ण एवं सक्रिय भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अश्विनी वैष्णव का वाराणसी जं.(कैंट) से प्रस्थान करके रेलमार्ग द्वारा प्रयागराज आगमन हुआ। 

अपने इस आगमन के अंतर्गत रेलमंत्री ने अध्यक्ष रेलवे बोर्ड/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नई दिल्ली, सतीश कुमार, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे, अशोक कुमार वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ एस. एम. शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग परिक्षेत्र में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की परिधि में आने वाले फाफामऊ जं. एवं प्रयाग जं. स्टेशनों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सेवा एवं यात्री हितों की दिशा में किए जा रहे सभी रेल कार्यों तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा इस विषय में संबंधितों को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए आवश्यक निर्देश पारित किए। उन्होंने मेला अवधि में इन स्टेशनों पर यात्री सुविधासंबंधी ,आपातकालीन,चिकित्सा तथा आकस्मिक सेवा संबंधी, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण संबंधी, यात्री सुरक्षा एवं संरक्षित तथा समयानुसार गाड़ी परिचालन संबंधी सभी व्यवस्थाओं का गहनतापूर्वक अवलोकन किया।

इसके साथ ही रेलमंत्री, मेला के दौरान रेलवे द्वारा निर्धारित की जाने वाली अन्य विशेष तथा वैकल्पिक व्यवस्थाओं से भी भलीभांति अवगत हुए। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से यात्री एवं भीड़ प्रबंधन की नीतियों एवं मेला के सुगम और सुचारु रूप से संचालन करने की दिशा में किए जाने वाले अन्य प्रयासों के विषय में भी क्रमबद्ध रूप से जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान रेलमंत्री ने फाफामऊ जं से प्रयाग जं तथा प्रयाग जं से प्रयागराज जं. तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा की जानकारी भी प्राप्त की तथा इस अवसर पर इन दोनों स्टेशनों पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों से भेंट की।

रेलमंत्री ने महाकुंभ को संपूर्ण विश्व के विभिन्न स्थानों पर बसे प्रत्येक भारतवासी सहित भारत के जनमानस की श्रृद्धा और आस्था का केंद्रबिंदु बताया और भारतवर्ष की महान संस्कृति और दर्शन का संगम की संज्ञा दी। उन्होंने इस मेला के सफल संचालन में भारतीय रेल के महत्व का उल्लेख किया एवं प्रत्येक रेलकर्मी का आवाहन करते हुए सभी से इस विराट आयोजन में अपना योगदान और सहयोग प्रदान करते हुए संकल्पित और निःस्वार्थ भाव से अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करके इस महाआयोजन को सफल बनाने की बात को प्रमुखता से कहा। इस निरीक्षण के उपरांत माननीय रेलमंत्री उत्तर मध्य रेलवे की ओर प्रस्थान कर गए। आज के इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा, समस्त विभागों के शाखाध्यक्षों सहित अन्य अधिकारी,विभिन्न यूनिटों के उच्चाधिकारी तथा अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags