फिजिक्सवाला विद्यापीठ की विजय यात्रा 2025 में जेईई एडवांस्ड टॉपर्स का जश्न, एआईआर 3 समेत 4 छात्र टॉप 100 में

Physicswala Vidyapeeth's Vijay Yatra 2025 celebrates JEE Advanced toppers, 4 students including AIR 3 in top 100
 
Physicswala Vidyapeeth's Vijay Yatra 2025 celebrates JEE Advanced toppers, 4 students including AIR 3 in top 100
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।एजुकेशन कंपनी फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने अपने जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें उसके चार छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनाई है। लखनऊ और बाकी शहरों में फिजिक्सवाला के मेधावी छात्रों ने विजय यात्रा 2025 के ज़रिए अपनी सफलता का जश्न मनाया —


ये एक छात्र रैली थी जो जेईई एडवांस्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को सम्मान देने के लिए निकाली गई।पीडब्ल्यू के टॉपर्स की लिस्ट में सबसे आगे हैं माजिद हुसैन, जिनका ऑल इंडिया रैंक 3 है। उनके बाद हैं मोहित अग्रवाल (एआईआर 12), ऋषभ अय्यर (एआईआर 48), और शिवेन तोषनीवाल (एआईआर 58)।इन नतीजों से साफ होता है कि पीडब्ल्यू का लर्निंग सिस्टम कितना फ्लेक्सिबल है

कुछ स्टूडेंट्स ने पीडब्ल्यू ऐप के ज़रिए ऑनलाइन पढ़ाई की, तो कुछ ने ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड पीडब्ल्यू विद्यापीठ सेंटर्स और पीडब्ल्यू की बोथरा क्लासेस के ज़रिए अपनी तैयारी की, जैसा कि उन्हें सबसे बेहतर लगा।फिज़िक्सवाला के शिक्षक, संस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने कहा, “जेईई एडवांस्ड 2025 में सफल सभी छात्रों को मेरी तरफ से ढेरों बधाई। आपकी फोकस, मेहनत और लगातार सीखते रहने की भावना सराहनीय है।

पीडब्ल्यू में हम ऐसे सिस्टम बनाने की कोशिश करते हैं जो क्लैरिटी, कंसिस्टेंसी और एक्सेस को प्राथमिकता देते हैं ताकि अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले छात्र भी अपने अकादमिक लक्ष्य पूरे कर सकें। एक एजुकेशनल ऑर्गनाइज़ेशन के तौर पर हमारा प्रयास यही रहता है कि हम लर्निंग डिलीवरी को बेहतर बनाते रहें — सिर्फ अच्छे नतीजों के लिए नहीं, बल्कि एजुकेशनल इक्विटी देने के लिए। और जो छात्र इस बार अपना मनचाहा रिज़ल्ट नहीं ला सके हैं, उनके लिए यही कहना है कि यह सफर का सिर्फ एक पड़ाव है, पूरी मंज़िल नहीं।”फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) का प्रयास है कि JEE एडवांस्ड जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सुलभ और असरदार शिक्षा मिल सके।

Tags