पिहानी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला एनक्यूएस प्रमाण पत्र
केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाण पत्र दिया जाता है। यह प्रमाण पत्र उन्हें ही दिया जाता है, जिनमें मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। पिहानी सीएचसी को भी एनक्यूएएस प्रमाण पत्र देने के लिए आवेदन किया गया था। जिसका केंद्र की टीम ने 24 से 25 सितंबर 2023 तक निरीक्षण किया था। उसका अब परिणाम जारी कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 8 विभागों की व्यवस्थाएं बेहतर दिखाकर निरीक्षण कराया था। केंद्र की टीम ने 8 विभागों की रेटिंग भी जारी की है। निरीक्षण में पिहानी सीएचसी की इमरजेंसी, ओपीडी, आईपीडी, लैब, , फार्मेसी, सहायक सेवाएं, सामान्य प्रशासन, बीएसयू, एनबीएसयू विभागों के 78.87 प्रतिशत अंक दिए गए हैं। जबकि प्रसव कक्ष के 85 प्रतिशत और मातृत्व ओटी के निरीक्षण में 80 प्रतिशत अंक दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रोहताश कुमार ने बताया कि पिहानी सीएचसी जिले की दूसरी सीएचसी है, जिसे एनक्यूएस प्रमाण पत्र मिला है। स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। इस सीएचसी पर प्रसव, मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था ठीक की जा रही है। अन्य सीएचसी को भी एनक्यूएएस प्रमाण पत्र के लिए बेहतर किया जा रहा है।